Weather News बिहार के औरंगाबाद जिले में मौसम अभी भी गड़बड़ चल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने यल्लो अलर्ट जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल और एक मई को मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से आसमान बादलों से ढंका रह रहा है. साथ ही तेज हवा के साथ बारिश भी होती रही है. बेमौसम बारिश का असर मानव स्वास्थ्य से लेकर गेंहू प्याज व गर्मा सब्जी की खेती पर पड़ी है. इधर अभी भी एक सप्ताह तक मौसम में उतार-चढ़ाव होना है. इस संबंध में जानकारी देते हुए केविके के मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि दो मई यानी एक सप्ताह तक आकाश में मध्यम बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 30 अप्रैल और एक मई को मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में मौसम विभाग ने यल्लो अलर्ट कर लोगों को सचेत किया है.
संबंधित खबर
और खबरें