270 नये मतदान केंद्रों की होगी स्थापना, प्रस्ताव तैयार

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों की युक्तिकरण को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया

By SUDHIR KUMAR SINGH | July 9, 2025 7:24 PM
an image

औरंगाबाद शहर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों की युक्तिकरण को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2009 मतदान केंद्र संचालित है. आयोग के मानकों के अनुरूप 1200 से अधिक मतदाताओं वाले 381 केंद्रों की पहचान की गयी है, जिनमें से 111 केंद्रों पर मतदाताओं का स्थानांतरण प्रस्तावित है. इसके अतिरिक्त 270 नए मतदान केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि मतदान व्यवस्था को और अधिक सुविधाजनक, समावेशी एवं व्यवस्थित बनाया जा सके. बैठक में युक्तिकरण प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत की गई तथा उनसे मूल्यवान सुझाव भी आमंत्रित किए गए. यह प्रक्रिया पारदर्शिता, समन्वय एवं निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए संचालित की जा रही है. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version