दाउदनगर. शिक्षा विभाग की ओर से नये सत्र में बच्चों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए नामांकन पखवारा एक से 15 अप्रैल तक घोषित किया गया है. इस प्रवेशोत्सव के तहत मध्य विद्यालय बेलाढ़ी द्वारा जन जागरूकता के लिए प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी का नेतृत्व पिरामल फाउंडेशन के प्रखंड समन्वयक राहुल, सीनियर प्रोग्राम लीडर प्रभात कुमार, प्रखंड मास्टर ट्रेनर व मध्य विद्यालय रामनगर के प्रधानाध्यापक रामाकांत सिंह, प्रधानाध्यापक रियाउदीन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर नामांकन प्रभारी रूबी कुमारी, वरीय शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार उषा कुमारी, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी रामू सिंह, अकबर आजम हासिम अली, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही. बच्चे बैनर और ड्रेस, पोस्टल आदि के साथ हाथ में तख्ती लिए पूरे गांव में भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान अभिभावकों द्वारा नामांकन प्रारंभ करने की बात कही गयी. बताया गया कि बाल संसद के निर्णय के तहत बच्चे नये सत्र में टाई, बेल्ट, आइडी कार्ड के साथ विद्यालय आ रहे हैं. विद्यालय को नये सत्र में अच्छी संख्या में नामांकन होने की उम्मीद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें