ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी

इस समिति का सदस्य दाउदनगर बीडीओ, नगर पर्षद के इओ व दाउदनगर थानाध्यक्ष को बनाया गया है

By SUJIT KUMAR | June 19, 2025 6:59 PM
feature

दाउदनगर. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र एवं भखरुआं चौक पर ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए एसडीओ अमित राजन द्वारा तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी है. सूत्रों से पता चला कि इस समिति का सदस्य दाउदनगर बीडीओ, नगर पर्षद के इओ व दाउदनगर थानाध्यक्ष को बनाया गया है. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत बाजार क्षेत्र एवं भखरुआं चौक पर ट्रैफिक जाम की सूचना प्राप्त होती रहती है. इसके लिए एक व्यापक व विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाने की आवश्यकता है. ट्रैफिक प्लान बनाने के लिए बनायी गयी कमेटी 10 दिनों में व्यापक व विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाकर अपने सुझावों से अवगत करायेगी. सूत्रों से यह भी पता चला कि इस समिति का दायित्व गाड़ियों के परिचालन का मैप तैयार करना, मैप में मुख्य मार्गों वन वे, टू वे, अन्य चिह्नित करना, भारी वाहन के परिचालन के लिए रूट तय करना व समय का निर्धारण होगा. समिति को यह भी बताना है कि गाड़ी के परिचालन सुगम बनाने के लिए किन-किन संसाधनों की आवश्यकता होगी. इओ व बीडीओ अगले छह महीने में सड़क मरम्मत से संबंधित रास्तों को चिह्नित कर वैकल्पिक मार्ग का सुझाव भी देंगे. समिति को यह भी बताना है कि किस-किस स्थान पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति, बैरकेटिंग, बैरियर की जानी होगी. स्थान भी चिह्नित कर देना है. इसके अलावा अन्य सुझाव देने हैं. इस समिति को निर्देश दिया गया है कि 10 दिन में व्यापक एवं विस्तृत ट्रैफिक प्लान व मैप बनाकर एसडीओ को समर्पित करना है.

व्यवसाइयों ने की थी मुलाकात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version