औरंगाबाद ग्रामीण. फेसर थाना क्षेत्र के शिवपुर डिहरी गांव स्थित अदरी नदी में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. हालांकि 24 घंटे बाद घटनास्थल से आधे किलोमीटर दूर रविवार की शाम युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान उक्त गांव निवास रामेश्वर महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि प्रिंस अपने घर से आधे किलोमीटर दूर अदरी नदी तरफ पैदल टहलने गया था. पुल पार करने के दौरान प्रिंस का पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. नदी में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया और तेज धार में बहकर लापता हो गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजन खोजबीन करने नदी तरफ निकले, लेकिन कहीं भी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 व फेसर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी व डायल 112 की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन में जुट गई. हालांकि पूरी रात नदी में खोजबीन के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हुआ. इसके बाद रविवार की सुबह घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी गयी. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव की खोजबीन में जुट गयी. खोजबीन के दौरान घटनास्थल से आधे किलोमीटर दूर बिशुन बिगहा व डिहरी गांव के बीच उसका शव झाड़ी में फंसा हुआ बरामद किया गया. जैसे ही प्रिंस का शव नदी से बाहर निकला, परिजन उसके शव से लिपटकर चीत्कार उठे. इसके बाद फेसर थाना के पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है. फेसर थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी ने बताया कि नदी में डूबकर लापता हुए युवक के शव की खोजबीन कर ली गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. वह गांव पर ही रहकर खेती-बाड़ी व मजदूरी करता था.
संबंधित खबर
और खबरें