औरंगाबाद में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, शव की पहचान करने में जुटी पुलिस
Accident News: बिहार के औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार ट्रक को चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की अभी तक पहचान नही हो सकी है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है.
By Abhinandan Pandey | February 20, 2025 11:35 AM
Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर जेके मोटर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक को चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की अभी तक पहचान नही हो सकी है. घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस व एनएचएआई के अधिकारी अरविंद यादव एवं नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
इधर नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. एनएचएआई के अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही है. मृत महिला लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है. वैसे महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. सभी थानों को सूचना दी गयी है. पोस्टमार्टम प्रकिया के बाद महिला के शव को शव गृह में रखा गया है. अगर 72 घंटा तक मृतका महिला की पहचान नहीं होती है तो पुलिस द्वारा उसके शव को डिस्पोजल कराया जाएगा.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .