स्थल जांच कर बंद पड़े सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को सीओ ने कराया शुरू

फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव में एक माह पहले योजना एवं विकास विभाग द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था

By SUJIT KUMAR | August 1, 2025 5:37 PM
an image

ओबरा. फेसर थाना क्षेत्र के करसांव गांव में एक माह पहले योजना एवं विकास विभाग द्वारा सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. उक्त कार्य को गांव के कुछ लोगों द्वारा होलिका दहन का स्थान बताकर रोक लगा दिया गया था. जैसे ही निर्माण कार्य पर रोक लगाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा ओबरा सीओ हरिहरनाथ पाठक को दी गयी वैसे ही सीओ ने सहायक अभियंता मनीष कुमार, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार, अंचल अमीन धनंजय कुमार, निर्माण कार्य के कनीय अभियंता तथा संवेदक के साथ उस जगह पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. इस दौरान पंचायत के मुखिया मो तुफैल अंसारी के साथ-साथ सरपंच व ग्रामीण मौजूद थे. जांच के दौरान सीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से निर्माण कार्य पर रोक लगाने पर जानकारी दी. उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की सहमति के बाद सामुदायिक भवन के रूके पड़े निर्माण कार्य को प्रारंभ कराया. वैसे उपस्थित लोगों ने सीओ को बताया कि ग्रामीणों को निर्माण कार्य से किसी तरह की कोई नुकसान नहीं है. उनकी भी बात को सुननी चाहिए. संबंधित विभाग के कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि गांव के एक-दो व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था. सीओ के नेतृत्व में जांच करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 26 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इधर, सीओ ने बताया कि अंचल कार्यालय के संबंधित कर्मी तथा अंचल अमीन द्वारा सीमांकन कराते हुए विवादित जमीन पर ग्रामीणों की सहमति लेते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है. अब किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version