दाउदनगर. शहर को सुंदर बनाने के दृष्टिकोण से नगर पर्षद द्वारा बिजली खंभे पर लगायी गयी तिरंगा लाइट को चोरों द्वारा बाधित किया जा रहा है. शहर की सुंदरता उन्हें रास नहीं आ रही है. असामाजिक तत्वों द्वारा तिरंगा लाइट के सर्विस तार को ही काट लिया जा रहा है. इसके कारण नगर पर्षद की महत्वाकांक्षी योजना प्रभावित हो रही है. दो दिन पहले जगन मोड़ से कसेरा टोली रोड तक के बिजली खंभों पर लगी तिरंगा लाइट का सर्विस तार असामाजिक तत्वों द्वारा काटकर चुरा लिया गया. इससे पहले मौलाबाग नहर पुल के पास लगे नगर पर्षद के स्वागत द्वार की भी तिरंगा लाइट का सर्विस तार काट लिया गया. यहां तक कि इस स्वागत द्वार पर नगर पर्षद द्वारा स्ट्रीट लाइट भी लगायी गयी थी, क्योंकि मौलाबाग नहर पुल के पास का इलाका रात होते ही अंधेरे में तब्दील हो जाता है, जबकि यह मुख्य बाजार को सीधे भखरुआं मोड़ और एनएच जोड़ता है. इसका भी सर्विस तार असामाजिक तत्वों द्वारा काट लिया गया, जिसके कारण करीब एक महीने से रात के समय मौलाबाग नहर पुल के आसपास का इलाका रात होते ही अंधेरे में तब्दील हो जा रहा है. अब मौलाबाग नहर पुल के पास नप द्वारा हाइमास्ट लाइट लगायी जा रही है. हालांकि, जगन मोड़ से कसेरा टोली रोड तक काटे गये सर्विस तार के स्थान पर दूसरा सर्विस तार लगाकर तिरंगा लाइट में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी है. लेकिन, सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें