Home बिहार औरंगाबाद Bihar: पटना और औरंगाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने महिला और युवक को रौंदा…

Bihar: पटना और औरंगाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने महिला और युवक को रौंदा…

0
Bihar: पटना और औरंगाबाद में दिखा रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने महिला और युवक को रौंदा…

Aurangabad Accident: औरंगाबाद और पटना मे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क हादसे में एक महिला और एक युवक की जान चली गई. औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव के समीप तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी पान कुंवर के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात उनकी अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. रात्रि में वह अकेले इलाज करवाने एक निजी डॉक्टर के पास गई थी. सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन उनको रौंदती हुई निकल गई, जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. जानकारी मिलते हीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.

ये भी पढ़ें: दानापुर के नासरीगंज घाट के समीप नाव से गिरकर गंगा की तेज धार में बहे शिक्षक, नाव से जा रहे थे स्कूल…

मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाकर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. हालांकि कुछ लोगों ने महिला को जिंदा समझकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे.

ये भी पढ़ें: अपनी हीं भतीजी से लव मैरिज कर वीडियो जारी करने वाले बिहार के उप नगर आयुक्त सस्पेंड, अपहरण का भी दर्ज था मामला…

इकलौता बेटा दिल्ली में करता है मजदूरी

ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने घर में अकेली थी. मृतका का इकलौता बेटा उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. बहू रक्षाबंधन पर्व पर मायके चली गई थी. महिला घर में अकेली होने के कारण वह खुद से इलाज कराने जा रही थी और दुर्घटना का शिकार हो गई. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मृतक का पुत्र उपेंद्र सिंह चंद्रवंशी दिल्ली से घर के लिए रवाना हो गया. सूचना पर मायके से बहू भी घर पहुंची और चीत्कार उठी.

कुछ लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.

देर रात दीघा में हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

पटना जिला के दीघा थाने के पटना-दानापुर मार्ग में एक्स टीटीआइ इलाके में शुक्रवार की देर रात हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बुद्धा कॉलोनी निवासी बिट्टू के रूप में की गई है. बताया जाता है की बिट्टू दीघा की मिथिला कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. इसी दौरान एक्स टीटीआइ के पास तेज रफ्तार हाइवा ने कुचल दिया. इसके बाद चालक हाइवा को लेकर भाग गया़ सूचना मिलते ही दीघा थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है.

UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !

https://www.youtube.com/watch?v=RF667HOHf4k
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version