Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक हृदयविदारक हादसे में 18 वर्षीय युवक सरोज कुमार की मौत हो गई. सरोज अपने परिवार के साथ रोहतास जिले के प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल घूमकर लौट रहा था, तभी रास्ते में मोहर्रम जुलूस के कारण सड़क बंद थी और पुलिस ने उनका ऑटो दूसरी ओर मोड़ दिया. रास्ते में कीचड़ लगने के कारण सरोज ने पावर हाउस के पास पटना कैनाल में पैर धोने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नहर में गिर गया.
एक दिन की तलाश, छह किलोमीटर दूर मिला शव
घटना की सूचना मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अंधेरा और बारिश के कारण रविवार को शव नहीं मिल सका. लेकिन सोमवार सुबह परिजनों ने छह किलोमीटर दूर काजीचक दोमुहान नहर के पास से उसका शव खोज निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया और बाद में अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
मजदूरी से परिवार पालता था
सरोज कुमार मूल रूप से अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के भोपतपुर सीरिस गांव का रहने वाला था. बेहद गरीब परिवार से आने वाला यह युवक अपने छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था. एक बहन पहले ही बीमारी से गुजर चुकी थी. सरोज ने कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था और दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था. महज एक हफ्ते पहले ही वह घर लौटा था.
परिजनों ने बताया कि सरोज ने अचानक तुतला भवानी घूमने का कार्यक्रम बनाया और अपने परिवार के कुछ सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ ऑटो से निकला था. लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है.
प्रशासन ने जताया दुख, परिवार को दिलाया भरोसा
बारुण थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत मदद दिलाने का भरोसा भी प्रशासन ने दिलाया है.
Also Read: बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट को तेजस्वी ने बताया ‘वोटबंदी’, फर्जी वोट जोड़ने और गरीबों के वोट काटने का आरोप