औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत तीन पर FIR दर्ज

Aurangabad Dowry Death: बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है.

By Anshuman Parashar | December 26, 2024 5:00 PM
an image

Aurangabad Dowry Death: बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान बहुआरा गांव निवासी अमित राम की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है.

दहेज की मांग पूरी होने के बाद भी डिमांड

मृतका के पिता अर्जुन राम, जो दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसमा गांव के निवासी हैं. उन्होंने मुफस्सिल थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी रिंकी की शादी अमित राम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की थी. शादी में दहेज स्वरूप नकद राशि भी दी गई थी. शादी के कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बीते छह महीनों से ससुराल पक्ष द्वारा पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर रिंकी को प्रताड़ित किया जा रहा था. पिता के अनुसार, इस दौरान कई बार बेटी के साथ मारपीट भी हुई.

ससुराल से मायके और फिर मौत तक का घटनाक्रम

22 दिसंबर को रिंकी अपने पति के साथ मायके गई थी और 24 दिसंबर को वापस ससुराल लौट आई. 25 दिसंबर को पति अमित राम ने फोन कर बताया कि रिंकी चापाकल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिससे उसकी मौत हो गई. मायके वालों के ससुराल पहुंचने पर देखा कि घर पर कोई नहीं था. पड़ोसियों से पता चला कि सुबह ही रिंकी का दाह-संस्कार कर दिया गया. पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर रिंकी की हत्या कर दी गई. उन्होंने पति अमित राम, ससुर फकीरचंद राम और गोतनी को नामजद आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़े: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद के जंगल से 3 किलो IED बरामद

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है. मामले ने दहेज प्रताड़ना और हत्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version