Bihar News: औरंगाबाद में शादी के अगले महीने ही युवक का हो गया मर्डर, स्टेशन से घर आने के दौरान गोली मारकर हत्या

Bihar News: औरंगाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक की हत्या अनसुलझी पहेली बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवक की शादी एक महीने पहले ही हुई थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 25, 2025 8:15 AM
an image

Bihar News: औरंगाबाद जिले में अपराधियों ने बाइक सवार एक 28 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना नवीनगर प्रखंड के लेंबो खाप गांव स्थित खटाल के समीप की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बड़वान गांव निवासी स्व अरुण कुमार सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है. मंगलवार की रात को अपराधियों ने प्रियांशु के कनपटी में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पिछले महीने ही हुई थी शादी

मृतक प्रियांशु बेलाई पंचायत के मुखिया अंबरीश प्रधान का चचेरा भाई था. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने बताया कि पिछले महीने ही प्रियांशु की शादी हुई थी. किसी काम के सिलसिले में वह अपने घर से ट्रेन पकड़कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी गया हुआ था.

ALSO READ: जब अफसर की अलमारी से निकला करोड़ों का खजाना, पटना में DFO की गुप्त कमाई पर चला विजिलेंस का हंटर

अपने घर पर किया फोन, बाइक लेकर किसी को बुलाया स्टेशन

परिजनों ने बताया कि वाराणसी से अपना काम निपटाकर मंगलवार की शाम प्रियांशु इंटरसिटी ट्रेन पकड़ कर नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन उतरा. इसके बाद उसने अपने घर पर फोन किया और किसी को बाइक लेकर स्टेशन आने को कहा. इसके बाद गांव के ही दो लोग एक ही बाइक पर सवार होकर प्रियांशु को लेने नवीनगर रेलवे स्टेशन पहुंच गए.

घटना के दौरान की कहानी…

नवीनगर रेलवे स्टेशन से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. जैसे ही थाना क्षेत्र के ही लेंबो खाप गांव स्थित खटाल के समय पहुंचा, तभी अज्ञात अपराधियों ने प्रियांशु के कनपटी में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गोली लगने के बाद साथ रहे लोगों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद घटना की सूचना नवीनगर थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर नवीनगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और प्रियांशु को रेफरल अस्पताल नवीनगर पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टोटलते ही मृत घोषित कर दिया.

कनपटी में मारी गोली

इधर घटना की सूचना मिलते ही रेफरल अस्पताल नवीनगर में ग्रामीण व परिजनों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. गोलीबारी की घटना के बाद उस इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. बड़ी बात है कि प्रियांशु के साथ रहे दो लोगों को कुछ नही हुआ और गोली सीधा प्रियांशु के कनपटी में लगी. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नही है. मामला जो हो पूरी तरह संदेह के घेरे में है.

बोले थानाध्यक्ष…

नवीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हुई है. पुलिस द्वारा मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के उपरांत दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल घटना को लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

सड़क जर्जर थी तो धीमी रफ्तार में चल रही थी बाइक

अस्पताल में मौजूद परिजनों ने बताया कि जिस सड़क से होकर प्रियांशु अपने घर लौट रहा था, उस सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण बाइक धीमी गति में चल रहा था. धीमी गति का फायदा उठाकर ही अज्ञात अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version