Aurangabad News: कुआं में गिरने से 13 साल के बच्चे की मौत, मचा कोहराम

Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां खेलने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई.

By Paritosh Shahi | December 2, 2024 7:15 PM
an image

Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के माले नगर भुईया बिगहा में खेलने के दौरान कुंए में गिरकर एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही देव थाना के एसआई सुशील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कुंए से शव को बाहर निकलवाया. मृत बच्चे की पहचान बहुआरा माले नगर भुईया बिगहा गांव निवासी सुदर्शन रिकियासान के पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है.

पिता ने क्या बताया

विपिन कुमार के पिता ने बताया कि उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. पास में ही जमीन से समतल स्थिति में कुआं था. खेलते-खेलते वह वहां चला गया और उसमें वह गिर गया.इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं थी. काफी देर तक जब वह नहीं मिला तो उसकी खोजबीन की जाने लगी.

मचा कोहराम

सुदर्शन रिकियासान ने कुएं में झांककर देखा तो विपिन कुमार का शव वहां तैर रहा था. इसके बाद कोहराम मच गया. विपिन के शव से लिपटकर मां रोने लगी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बच्चे को जब तक कुएं से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें: Patna Purnia Expressway की लंबाई 32 किमी बढ़ी, दर्जनों पुल बनाने की तैयारी शुरू

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version