औरंगाबाद शहर. कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध स्वीकृत आवास का एकमुश्त प्रथम किस्त का भुगतान एवं पूर्ण किये गये आवासों के लाभुकों के बीच प्रतीकात्मक रूप से चाबी का वितरण किया गया. बताया गया कि जिले के 2448 लाभुकों को एकमुश्त प्रथम किस्त का भुगतान किया गया. इसके साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले के कुल 16988 लाभुकों को अभी तक प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है. सोमवार को प्रतीकात्मक रूप से आवास पूर्ण करने वाले विभिन्न लाभुक जैसे दौलती देवी, मोतीझरी देवी, मुन्नी देवी, शमा परवीन सहित 11 लाभुकों को जो विभिन्न प्रखंडों से थीं, को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गयी. कार्यक्रम में करीब 22 लाभुकों को प्रतीकात्मक तौर पर स्वीकृति पत्र भी वितरित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह ने इन लाभुकों को चाबी एवं स्वीकृति पत्र सौंपा. उन्होंने सभी लाभुकों से ससमय आवास पूर्ण करने की शपथ दिलायी और सभी लोगों को योजना सफल बनाने के लिए अनुरोध किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक ने की. मौके पर कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें