Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : 70 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

Aurangabad News : 70 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

0
Aurangabad News : 70 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

औरंगाबाद नगर. औरंगाबाद पुलिस विभाग में व्यापक स्तर पर फेर बदल किया गया है. एसपी अंबरीश राहुल ने कार्यहित में यह तबादला किया है. एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि अविलंब लंबित सभी कांडों का प्रभार अपने-अपने थानाध्यक्ष को समर्पित करते हुए नव पदस्थापन स्थल पर योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 70 पुलिस पदाधिकारियों को नयी जवाबदेही दी गयी है. 32 थानों में नये अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई सह सेकेंड ऑफिसर इंचार्ज की जवाबदेही दी गयी है. इनमें से 20 पुलिस अवर निरीक्षक को उनके वर्तमान पदस्थापन वाले थाने में ही अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है. 50 पुलिस पदाधिकारियों का थाना बदला गया है. जानकारी के अनुसार, साइबर थाने में पदस्थापित बबन बैठा को साइबर थाना, पुलिस केंद्र के गुफरान अली को मदनपुर, उमेश कुमार को मुफस्सिल, कमलेश पासवान को नवीनगर, नगर थाने के अरविंद कुमार सिंह को औरंगाबाद नगर थाना, पुलिस केंद्र से अनंत कुमार को कुटुंबा, हसपुरा थाने के पवन कुमार को हसपुरा, पुलिस केंद्र से कन्हैया कुमार को रफीगंज, दाउदनगर थाने से कुमकुम कुमारी को गोह, साइबर थाने से कविता कुमारी को बारुण, नगर थाने से प्रदीप कुमार को रिसियप, ढिबरा से चंदन कुमार वन को फेसर, सलैया से सूरज कुमार वन को खुदवां, साइबर थाने से नेहा रंजन को कासमा, जम्होर के नितिन कुमार मिश्रा को जम्होर, देव की नीतू कुमारी को देव, ढिबरा के पवन कुमार टू को ढिबरा, पौथू के के धर्मेंद्र कुमार को पौथु, अंबा से सुमित कुमार को उपहारा, माली के सुबोध कुमार मंडल को माली, दाउदनगर की सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी वन को दाउदनगर, ओबरा के कुणाल कुमार वन को ओबरा, एनटीपीसी थाने के दीपक कुमार वन को एनटीपीसी, महिला थाने की जुली कुमारी को महिला थाना, टंडवा के संजय कुमार यादव को टंडवा, सलैया के प्रेम शंकर राम को सलैया, बंदेया के कृष्णा राय को बंदेया, उपहारा के गिरधर उपाध्याय को उपहारा, सिमरा के अरविंद कुमार टू को सिमरा और देवकुंड के माया शंकर सिंह को देवकुंड, बड़ेम के उमेश प्रसाद यादव को बड़ेम, यातायात थाने के अजय कुमार सिंह को यातायात थाने का अपर थानाध्यक्ष व अनुसंधान इकाई सेकेंड अफसर इंचार्ज मनाया गया है.

ये सब इंस्पेक्टर हुए इधर से उधर

जिले के 38 सब इंस्पेक्टरों का तबादला एसपी ने किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस केंद्र से राकेश रौशन काे अनुसंधान इकाई नगर थाना, दिनेश पासवान काे हाइवे पेट्रोलिंग दाउदनगर, सनी कुमार काे टंडवा से अनुसंधान इकाई मदनपुर, सुजाता भारती काे कुटुंबा से अनुसंधान इकाई नगर थाना, मनीष कुमार वर्मा काे ओबरा से अनुसंधान इकाई नवीनगर, ओबरा से श्वेता वर्मा का अनुसंधान इकाई मदनपुर, सलैया से गीता कुमारी का अनुसंधान इकाई मुफस्सिल, सलैया से अंकित कुमार वन का अनुसंधान इकाई बारुण, सुदीश कुमार का पुलिस केंद्र से अनुसंधान इकाई दाउदनगर, विक्की कुमार का नरारीकलां खुर्द से दाउदनगर, राहुल कुमार टू का नगर थाना से हसपुरा, संजय कुमार फोर का नवीनगर से अनुसंधान इकाई मदनपुर, आकाश कुमार का पुलिस केंद्र से अनुसंधान इकाई रफीगंज, चंदन कुमार टू का पौथू से अनुसंधान इकाई गोह, उमा कुमारी का नगर थाने से अनुसंधान इकाई रफीगंज, अर्पिता प्रकाश का बारुण से अनुसंधान इकाई हसपुरा, सोनी कुमारी का जम्होर से अनुसंधान इकाई सिमरा, नीतू कुमारी का जम्होर से अनुसंधान इकाई अंबा, निधि कुमारी का रिसियप से अनुसंधान इकाई ओबरा, ममता कुमारी का महिला थाने से अनुसंधान इकाई उपहारा, रीता कुमारी का महिला थाना से अनुसंधान इकाई ओबरा, पुलिस केंद्र से गोपाल कुमार का अनुसंधान इकाई नवीनगर, ढिबरा से लक्ष्मण पांडेय का अनुसंधान इकाई सलैया, प्रेम रौशन कुमार का नवीनगर से अनुसंधान इकाई दाउदनगर, बारुण से उमेश कुमार का अनुसंधान इकाई रफीगंज, पप्पू पासवान का मदनपुर से अनुसंधान इकाई रफीगंज, अमित कुमार वन का हसपुरा से अनुसंधान इकाई मुफस्सिल, विवेक कुमार का गोह अनुसंधान इकाई देव, दीपक कुमार टू का ओबरा से अनुसंधान इकाई अंबा, मीकू कुमार का जम्होर से अनुसंधान इकाई कुटुंबा, आशुतोष कुमार टू का टंडवा से अनुसंधान इकाई का कासमा, मनीष कुमार सिंह का एनटीपीसी खैरा से अनुसंधान इकाई माली, मनोरमा कुमारी का नवीनगर से अनुसंधान इकाई रफीगंज, रूबी कुमारी-थ्री का बारुण से अनुसंधान इकाई अंबा, सपना कुमारी का मुफस्सिल से अनुसंधान इकाई कुटुंबा, रूबी कुमारी टू का हसपुरा से अनुसंधान इकाई देव, रिंकी कुमारी का ओबरा से अनुसंधान इकाई ढिबरा, श्वेता कुमारी का फेसर से अनुसंधान इकाई सलैया में तबादला किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version