Aurangabad News : ट्रक से टक्कर लगते ही पेड़ से टकराया आटो, दो की मौत, तीन घायल
औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ के समीप हुई घटना
By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 23, 2025 10:17 PM
औरंगाबाद ग्रामीण. औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ऑटो में सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो युवतियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. घायलों में शामिल एक किशोरी की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. मरनेवालों में ओबरा थाना क्षेत्र के लसड़ा गांव निवासी अजय शर्मा के 19 वर्षीय पुत्र सोहन कुमार उर्फ अंकित व अशोक शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र विश्वकर्मा कुमार शामिल है. घायलों में ओबरा थाना क्षेत्र के ही बभंडीहा गांव निवासी अख्तर साह के 25 वर्षीय पुत्र मो रहमान, दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर स्थित तकया निवासी रामनरेश राम की 20 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी व सीताराम चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री आशा कुमारी शामिल है.
दाउदनगर से औरंगाबाद के लिए चला था ऑटो
ऑटो दाउदनगर से औरंगाबाद के लिए चला तो ओबरा थाना क्षेत्र के कारा मोड़ पर रहमान औरंगाबाद जाने के लिए सवार हो गया और ओबरा के बेल मोड़ से सोहन व विश्वकर्मा सवार हो गया. जैसे ही ऑटो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खैरा-खैरी मोड़ के समीप पहुंचा कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग घायल हो गये और घटनास्थल पर ही सोहन व विश्वकर्मा की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही कुछ लोग रहमान, ज्योति व आशा को लेकर सदर अस्पताल के लिए निकल पड़े थे. इसके बाद आधार कार्ड के माध्यम से दोनों मृतकों की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी गयी. सूचना पर मृतकों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घायलों के परिजनों ने घायलों का हाल जाना. गनीमत रही कि ऑटो सीएनजी था, लेकिन ब्लास्ट नही किया. अगर सीएनजी ब्लास्ट कर जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी. इसके बाद घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
सिंचाई विभाग की जेई व लोजपा जिलाध्यक्ष बने घायलों का सहारा
जिलाध्यक्ष ने डॉक्टरों की लगायी फटकार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .