Aurangabad News : शिक्षा बगैर सभ्य समाज की कल्पना संभव नहीं : मंत्री
Aurangabad News :कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र का इकलौता है महिला कॉलेज, बेहतर करने का होगा प्रयास
By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 10:41 PM
औरंगाबाद/कुटुंबा.
शिक्षा के बगैर सभ्य व सुसंस्कृत समाज निर्माण की परिकल्पना संभव नहीं है. शिक्षा मानव जीवन का मूल मंत्र है. ये बाते बिहार सरकार के लघु जल संसाधन, आपदा सह प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कही. वे बुधवार को प्रखंड के महिला कॉलेज मुड़िला अंबा में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह कुटुंबा विधान सभा का इकलौता महिला कॉलेज है. इसके और बेहतर विकास करने का प्रयास करूंगा. यहां शिक्षक व कर्मी संस्कारी है. निश्चित रूप से बच्चे होनहार होंगे. इस कॉलेज में पढ़कर छात्राएं शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर से न्यायिक पद के ओहदे पर विराजमान हुई है. यह गौरव की बात है. जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा में संस्कार का समावेश होना चाहिए. पहले ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती थी. उनके अभिभावक पढ़ने भेजने से झिझकते थे. वर्तमान परिवेश में हर कोई अपने बेटी का बाहर पढ़ने के लिए भेज रहे है. भारत का भविष्य बच्चियों पर निर्भर है. समाज में बदलाव होने से भेद भाव समाप्त हो गया है. अगर उनके अभिभावक पढ़ने की आजादी दी है, तो बच्चियों ने घर परिवार समाज राज्य व राष्ट्र का नाम रौशन किया है. बच्चियों में अलग तरह का सकारात्मक सोंच विकसित हुआ है. यह केंद्र व राज्य सरकार की देन है. बेटी बचाओ बेटी पढाओं से लेकर साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, मेघावृति योजना से लेकर मुख्य मंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण योजना शिक्षा के क्षेत्र में वरदान साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि बालिकाओं में जज्बा जगाने की जरूरत है. लड़कियां देश के ऊंचे ओहदे पर आइएएस, आइपीएस से लेकर सेना में विमान उड़ा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह ने की व संचालन प्रोफेसर दिलीप कुमार ने किया.
शिक्षा बिना मनुष्य का जीवन अधूरा
वक्ताओं ने कहे कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है. शिक्षा मानव समाज के विकास व प्रगति के लिए जरूरी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील चौबे ने कहा कि शिक्षा मनुष्य में विवेक ज्ञान समझ व समर्पण की भावना विकसित करती है. शिक्षा मानवीय मूल्यों व संप्रदा का वृद्धि के साथ मनुष्य के समृद्धि की मार्ग प्रशस्त करती है. शिक्षा के बिना इंसान का जीवन निरर्थक होता है. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह, नवीनगर के उन प्रमुख लवकुकमार सिंह, भाजपा नेता अखिलेश मेहता, निर्भय पासवान, गोरेलाल सिंह, सूरज राय, चंद्रकांत कुमार, राहुल सिंह, राहुल सिंह, गोरेलाल सिंह, भीम प्रताप सिंह, श्रवण भूइंया, समाजसेवी सुधीर पांडेय, शिवकुमार सिंह, सुधांशु कुमार व अजीत कुमार समेत कॉलेज के प्राध्यापक व कर्मी समेत सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद थी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .