
अंबा. माई बहिन मान योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा अंबा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया दिया जायेगा. इसका लाभ सभी महिलाओं को दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम ने किया. प्रशिक्षक अनुष्का आनंद ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समाज व देश के उत्थान में आधी आबादी का महत्वपूर्ण योगदान है. महिलाओं को सम्मान देना होगा. कांग्रेस महिलाओं के सम्मान के लिए तैयार है. प्रशिक्षण में कार्यकर्ताओं के साथ दर्जनों महिलाएं भी शामिल हुई. प्रशिक्षक ने कार्यकर्ताओं को योजना के बारे में हर महिलाओं को अवगत कराने की बात कही. इस दौरान संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया. अध्यक्ष ने कहा कि गांव गांव में संगठन को विस्तार करने की आवश्यकता है. उन्होंने बूथ कमेटी पर विशेष रूप से जोर देने की बात कही. इस क्रम में वक्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत एवं वर्तमान एनडीए सरकार के विफलताओं पर भी चर्चा किया. मौके पर विनय सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुरेंद्र राम, मन्नू राम, छोटू राम, सरोज देवी, संगीता देवी, पूनम देवी, ममता देवी, ललिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है