Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

Aurangabad News : दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

0
Aurangabad News : दो ट्रकों की टक्कर में चालक की मौत

औरंगाबाद ग्रामीण.

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनबेहरी मोड़ के समीप दो ट्रकों की टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि पीछे से टकराने वाली ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. वैसे मृतक ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है. शव लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी रणवीर कुमार ने बताया कि कनबेहरी मोड़ के समीप यह घटना घटित हुई है. जानकारी मिली कि जिस ट्रक चालक की मौत हुई है वह शेरघाटी से औरंगाबाद की ओर जा रहा था. इसी दौरान कनबेहरी मोड़ के समीप आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गये और घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. सूचना पर मुफस्सिल थाने के पुलिस पदाधिकारी रणवीर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर सदर अस्पताल भिजवाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी यह भी मिली कि दुर्घटना के दौरान कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी, लेकिन मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा किसी तरह जाम को हटवाकर आवागमन शुरू कराया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हुई है. फिलहाल संवाद प्रेषण तक ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी थी. इधर, मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version