औरंगाबाद कार्यालय. लेवी को लेकर नवीनगर में नहर निर्माण का कार्य बंद कराने और धमकी देने के मामले में शामिल आठ नक्सलियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व अन्य सामग्री जब्त की गयी है. गिरफ्तार नक्सलियों में सात नक्सली औरंगाबाद, जबकि एक नक्सली झारखंड के पलामू जिले का रहने वाला है. नक्सलियों की गिरफ्तारी से कई खुलासे हुए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के बेला खैरा गांव निवासी संतन राम का पुत्र बल्ली राम, माली थाना क्षेत्र के बिरवाल बिगहा गांव निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र मिथिलेश यादव, टंडवा थाना क्षेत्र के बेनी गांव निवासी बिगन राम का पुत्र नरेश राम, माली थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी विजेंद्र पाल का पुत्र कृष्णा पाल, बड़ेम थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी भगवान सिंह का पुत्र मिथिलेश सिंह, माली थाना क्षेत्र के जसोइया गांव निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र लालू सिंह, नरारीकलां खुर्द थाना क्षेत्र के कुड़वा गांव निवासी स्व विनय सिंह का पुत्र छोटन कुमार और झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के चापनकर गांव निवासी विक्रम सिंह का पुत्र छोटू सिंह उर्फ राकेश कुमार सिंह शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें