Aurangabad News : राजनीतिक से प्रेरित होकर फाइल लटकाया : सांसद

Aurangabad News :बदलो बिहार यात्रा के दौरान अंबा में सभा का किया गया आयोजन, नेताओं ने सरकार पर बोला हमला

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 20, 2025 10:25 PM
an image

अंबा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) की बदलो बिहार यात्रा की शुरुआत की गई है. काराकाट सांसद राजाराम सिंह के नेतृत्व में बारुण के इंद्रपुरी डैम से शुरू की गयी, जो नवीनगर होते हुए कुटुंबा पहुंची,जहां प्रखंड मुख्यालय अंबा में सभा का आयोजन किया गया. यात्रा में अरवल विधायक महानंद सिंह, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, पाली विधायक डॉ संदीप कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव सहित दर्जनों लोग शामिल रहे. संबोधित करते हुए काराकाट सांसद ने कहा कि बिहार में विकास अब भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है. नीतीश कुमार अब बूढ़े हो गए. भाजपा उन्हें किनारे कर मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाना चाहती है, परन्तु बिहार को दक्षिणपंथी ताकतों के हाथ नहीं जाने देंगे. कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है. दलितों व महिलाओं पर हमले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पटना से लेकर जहानाबाद, काराकाट, औरंगाबाद व अरवल तक एनडीए का पत्ता साफ हो गया और इंडिया गठबंधन की जीत हुई है. यही कारण है कि राजनीति से प्रेरित होकर एनएच 139 के चौड़ीकरण की फाइल विभाग रद्द कर दिया गया है. जबकि यह सड़क आवागमन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. सड़क का चौड़ीकरण नहीं होने से ट्रैफिक अधिक होने के कारण यात्रा करने में काफी परेशानी होती है. सांसद ने सोन नहर के आधुनिकीकरण व इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण की मांग दोहराई. कहा कि इंद्रपुरी जलाशय भीम बाराज से 18 किलोमीटर पहले बनाये जाने के लिए प्रस्तावित है. भाकपा माले इस बार विधानसभा में सभी जिलों में एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

एक्सप्रेसवे निर्माण से प्रभावित किसानों से किया मुलाकात

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version