Aurangabad News : देवरिया-सूही पथ निर्माण में अनियमितता उजागर

Aurangabad News : पहली बारिश में ही धंसी सड़क देखकर भड़के एसइ, कहा-कार्य में अनियमितता बर्दाश्त नहीं

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 18, 2025 10:41 PM
feature

कुटुंबा. देवरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय से सूही गांव के पैक्स गोदाम तक निर्मित नयी सड़क पहली ही बारिश में जगह-जगह टूटकर बिखर गयी है. सड़क पर बिछाई गयी गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और किनारे की ओर बह गयी हैं. सड़क के कई हिस्से नीचे धंसने लगे हैं. इसका मुख्य कारण किनारों की उचित साइड फिलिंग नहीं होना बताया जा रहा है. निर्माण के दौरान फ्लैंकिंग कार्य में लापरवाही बरती गयी है. देवरिया गांव के बधार और महुअरी नहर के पास स्थित पुल के समीप सड़क पहली ही बारिश में धंस गयी, जिससे चारपहिया व भारी वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क मार्च के पहले सप्ताह में बनकर तैयार हुई थी, लेकिन अप्रैल के दूसरे सप्ताह से ही टूटने लगी. कठौतिया आहर के पास सड़क की गिट्टियां किनारे बहकर इकट्ठा हो गयी हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घोर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्यकारी एजेंसी और संबंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.

20 सूत्री अध्यक्ष ने लिखा सरकार को पत्र

सूही, देवरिया और दुधमी गांव के लोगों में सड़क निर्माण को लेकर भारी आक्रोश है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने सरकार को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसइ) प्रेम प्रकाश रंजन ने कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार के साथ स्थल का निरीक्षण किया. सड़क की दुर्दशा देखकर एसइ ने जेई को फटकार लगायी और स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी राशि से बनी सड़कों में अनियमितता बेहद गंभीर मामला है. इस सड़क का निर्माण श्रवण एंड सनी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है. इसके किनारे खोदी गयी गहरी खाइयों से बारिश में जलभराव हो रहा है, जिससे बच्चों के डूबने की आशंका बढ़ गयी है. फिलहाल किसान स्वयं ही इन गड्ढों को भरने का प्रयास कर रहे हैं. निरीक्षण के दौरान प्रवीण गुप्ता के साथ ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष अजीत कुमार, राजद नेता उमेश यादव, ग्रामीण रामाश्रय सिंह, सुदर्शन पांडेय और छात्र राजद प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष करण कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

ग्रामीणों ने ठेकेदार पर मनमानी का लगाया आरोप

निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क के निर्माण में जीएसबी वर्क, मिट्टी भराई, रोलिंग, साइड फिलिंग, डामरीकरण और प्राइमर कोट जैसी मूलभूत प्रक्रियाओं को ठीक से नहीं किया गया. ब्रह्मर्षि विकास मंच के अध्यक्ष ने प्रयोगशाला में निर्माण सामग्री की जांच की मांग की. वहीं छात्र नेता करण कुमार ने कहा कि एक महीने में ही सड़क का टूट जाना विभागीय लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है. यदि शीघ्र सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा.

कई गंभीर खामियां पायी गयी है : अधीक्षण अभियंता

ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रेम प्रकाश रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत देवरिया से सूही पैक्स गोदाम तक 3.280 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां पायी गयी हैं, जिसे दुरुस्त करने के लिए कार्य एजेंसी को अविलंब पत्र भेजा गया है. हालांकि, संवेदक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version