औरंगाबाद शहर. जिले के 108 हाई स्कूलों में आइएसएम लैब और सात विद्यालयों में अटल टिकरिंग लैब की स्थापना होगी. आईएसएम (इंटेग्रेटेड साइंस एंड मैथ) लैब स्थापित होने से छात्रों को विज्ञान और गणित के सिद्धांतों को गहराई से समझने में मदद मिलेगी. वहीं अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना के बाद छात्रों में नवाचार तकनीकी समझ एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होगा. ये जानकारी शुक्रवार को शहर के सम्राट अशोक भवन में आयोजित जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक में दी गयी. बीस सूत्री के अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई मुद्दे उठे. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने प्रभारी मंत्री, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि, जिला कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को पौधा देकर स्वागत किया गया. प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों के विकासात्मक कार्यों पर गहन चर्चा की, जिसमें महिला संवाद कार्यक्रम डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, शिक्षा, पीएचइडी, वन प्रमंडल, कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, सड़क, मनरेगा, आवास, खाद्य आपूर्ति आदि जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर विमर्श किया गया. उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि जीविका दीदी के कार्य हेतु पंचायत में भी जीविका भवन निर्माण कराया जाये. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंडों में जीविका भवन का निर्माण किया गया है. पंचायत में जीविका भवन निर्माण हेतु राज्य सरकार से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है. जीविका दीदी को पंचायत में कार्य करने हेतु संबंधित पंचायत के पंचायत सरकार भवनों में कार्यालय उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके बाद डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना की समीक्षा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें