Aurangabad news. भारी मात्रा में स्पिरिट लदा पिकअप जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

Aurangabad news. मद्य निषेध पटना टीम की सूचना पर कुटुंबा थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह भारी मात्रा में स्पिरिट लदा एक पिकअप वैन जब्त किया.

By JITENDRA KUMAR | March 30, 2025 10:07 PM
an image

कुटुंबा. मद्य निषेध पटना टीम की सूचना पर कुटुंबा थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह भारी मात्रा में स्पिरिट लदा एक पिकअप वैन जब्त किया. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह व एसआइ रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से अंबा-नवीनगर पथ में थाना मोड़ के समीप की. इस क्रम में पुलिस ने चालक सहित उस पर सवार दो धंधेबाजों को मौके पर से दबोच लिया है. पकड़े गये धंधेबाजों में पलामू जिलातंगर्त जपला थाना क्षेत्र के कचरा गांव निवासी गौतम चौधरी व रिषु कुमार शामिल है. धंधेबाज झारखंड से स्पिरिट लेकर उत्तर कोयल मुख्य नहर के रास्ते वैकल्पिक पथ होते होकर मुख्य मार्ग से औरंगाबाद की ओर चले जा रहे थे. इधर, मद्य निषेध टीम की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गयी व सड़कों पर सघन वाहन जांच शुरू कर दी. इस दौरान पिकअप सवार पश्चिम दिशा की ओर से आते दिखाई दिये. शक के आधार पर पुलिस ने जब चालक को वाहन को रोकने का संकेत किया. लेकिन, उसने वाहन की रफ्तार तेज कर भागने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि, वाहन जांच टीम में शामिल जवानों ने उसे घेरकर दबोच लिया. पुलिस ने जब्त वाहन की तलाशी ली, तो 32 गैलन में 1280 लीटर कच्चा स्पिरिट पाया गया. जब्त स्पिरिट की अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप चालक झारखंड की किसी गांव से स्पिरिट लेकर औरंगाबाद की ओर जा रहा था. धंधेबाज से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई तरह के अहम सुराग हाथ लगे हैं. मामले में पुलिस के स्वलिखित आवेदन आधार पर दोनों धंधेबाजों व पिकअप वैन के मालिक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त वाहन पर आइसीआइएल बैंक का फास्टैग लगा हुआ. इसके आधार पर वाहन ओनर के ठिकाने तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्र में स्पिरिट और शराब का होता है भंडारण शराब माफिया पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश से शराब और कच्चा स्पिरिट लाकर सीमावर्ती राज्य झारखंड के सुदूर ग्रामीण इलाके में भंडारण करते है.वहीं बिहार व झारखंड के दर्जनो युवक अवैध धंधा से आर्थिक उपार्जन करने के चक्कर में लगे रहते है. सबसे तो बड़ी बात यह है कि उन्हे पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी मिलती रहती है. शराब लेकर सड़क से गुजरने के दौरान लाइनर वाहन के आगे व पीछे रेकी करते रहते हैं. हालांकि, शराब ढुलाई पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए कुटुंबा की पुलिस पूरी तरह से सख्त है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version