Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News: नवीनगर में महाराणा के साथ भामाशाह की लगेगी प्रतिमा

Aurangabad News: नवीनगर में महाराणा के साथ भामाशाह की लगेगी प्रतिमा

0
Aurangabad News: नवीनगर में महाराणा के साथ भामाशाह की लगेगी प्रतिमा
??????????????

नवीनगर. नवीनगर में वीर योद्धा महाराणा प्रताप और भामाशाह की आदमकद प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. बुधवार को इसका शिलान्यास भी किया गया. अनुग्रह नारायण स्टेडियम परिसर में महाराणा प्रताप एवं भामाशाह की प्रतिमा शिलान्यास सह स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने की व संचालन मुखिया अमरीश प्रधान ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, पूर्व सांसद सुशील सिंह, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, एमएलसी दिलीप सिंह, पूर्व एमएलसी मुन्ना सिंह, भाजपा नेता राम लखन सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष उदय गुप्ता, भारतीय हॉकी संघ के पदाधिकारी भोलानाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से महाराणा प्रताप व भामाशाह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रों द्वारा किया गया. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गदा एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया .

अपने पूर्वजों की करें समीक्षा, दे सम्मान : बृजभूषण

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम कौन थे, क्या थे, क्या होंगे यह कौन बता सकता है. वर्तमान समय में हमको खलनायक बनाया जा रहा है. आज हमारी आलोचना होती है. मनु की व्यवस्था का जिक्र किया और कहा की मनु की व्यवस्था को तोड़ने का काम किया जा रहा है. महाराणा की वीरता के साथ राम के जीवन चरित्र को भी लोगों के समक्ष रखा. कहा कि महाभारत और रामायण समाप्त हो गया है लेकिन मन में महाभारत रोज चलता है. अपने पूर्वजों की समीक्षा कीजिए तब बात समझ में आयेगी. राणा सांगा की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है. महापुरुषों के आदर्शों पर चलने से देश का भला होगा. उन्होंने इतिहास से सीख लेने पर जोर दिया. जीवन में सफल व्यक्ति का अनुकरण करने की बात कही. हिंदुस्तान और पाकिस्तान में युद्ध और किसान आंदोलन की चर्चा की. कहा कि अभिमन्यु की तरह हमारा नौजवान आज घिरा हुआ है. जो बीत गया वह बीत गया लेकिन अब सुधरना है. बच्चों को बल, बुद्धि एवं विद्या देने की बात कही.

मूर्ति स्थापित करने का कार्य सराहनीय : सुशील

पूर्व सांसद सुशील सिंह ने कहा कि महाराणा और भामाशाह की मूर्ति स्थापित करने का कार्य सराहनीय है. वचन ही शासन होता है लेकिन लोग आज उस बात को भूल गये हैं. मातृभूमि की रक्षा के लिए भामाशाह ने महाराणा का साथ दिया. दुनिया में महाराणा जैसा कोई राजा नहीं हुआ जिसने प्रण किया कि जीवन में तब तक नहीं सोयेंगे जब तक की अपना मेवाड़ हासिल नहीं कर लेंगे.

महाराणा और भामाशाह के जीवन से सीख लेने की जरूरत : वीरेंद्र

पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महाराणा और भामाशाह के जीवन से सीख लेने की जरूरत है. एमएलसी दिलीप सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का कर्तव्य हमेशा दूसरों का मदद करना है. विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि नवीनगर चित्तौड़गढ़ के नाम से जाना जाता है .हम लोग अपने इतिहास को भूलते जा रहे हैं. अपने स्वाभिमान को हमेशा बरकरार रखना चाहिए. उन्होंने जनकपुर पोखरा पर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने की बात कही. इस दौरान लोजपा नेता चंद्रभूषण सिंह सोनू, भाजपा नेत्री अनीता देवी, डिहरा पैक्स अध्यक्ष सौरभ सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष रामआधार सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र रजक, मुखिया जयप्रकाश सिंह, मुखिया शशांक राज उर्फ प्रिंस, पैक्स अध्यक्ष सर्वेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह ,युवा समाजसेवी सनी सिंह, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि इंदल सिंह, युवा नेता राहुल रावत, कारू सिंह,अभिषेक सिंह वसु समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version