औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद जिले में साइबर अपराधियों ने अब लोगों को अपना शिकार बनाने नया तरीका अपना लिया है. ये जालसाज खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर आम उपभोक्ताओं को फर्जी कॉल कर रहे हैं और फिर मीटर अपडेट या बिजली बिल भुगतान के नाम पर लिंक भेजकर उनके बैंक खातों से पैसा उड़ा ले रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ये जालसाज कॉल कर इतने बोल्ड होकर और इस लहजे से बात करते हैं कि उपभोक्ता धोखे में आकर अपनी निजी जानकारी साझा कर देते हैं. जब इस तरह की शिकायतें बिजली विभाग तक पहुंचीं, तो अधिकारी भी दंग रह गए. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी साझा करते हुए आमलोगों को सावधान किया है. विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को कभी भी व्यक्तिगत रूप से फोन कर भुगतान की मांग नहीं करता है. न ही विभाग की ओर से कोई लिंक भेजा जाता है और न ही ओटीपी मांगा जाता है. बिजली विभाग अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपना बिजली बिल केवल अधिकृत माध्यमों से ही जमा करें. बिल का भुगतान या तो कार्यालय के काउंटर पर करें, मीटर रीडर के पास उसका पहचान पत्र देखकर करें या विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप के जरिए ऑनलाइन भुगतान करें. भुगतान के बाद उपभोक्ता रसीद अवश्य लें और किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से बचें. अधिकारी साफ तौर पर कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति अगर किसी के कहने पर लिंक के जरिए पैसे जमा करता है, तो उसकी जिम्मेदारी पूरी तरह खुद उपभोक्ता की होगी.
संबंधित खबर
और खबरें