औरंगाबाद कार्यालय. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में एक तरफ प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तो दूसरे तरफ विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से नगर भवन को गूंजयमान कर दिया. मास्टर सन्नी के नेतृत्व में नारायणा मिशन स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, हॉली क्रॉस एकेडमी, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, द चैतन्या पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोग की तालियां बटोरी. बड़ी बात यह थी कि बच्चों की हर प्रस्तुति में सांस्कृतिक समरसता, सांस्कृतिक धरोहर, सुंदर व सभ्य समाज के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को दर्शाया. छोटे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से हर किसी का मन मोह लिया. यूं कहे कि पांच घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों को बांधे रखा. मास्टर सन्नी ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बेहतर तरीके से संपन्न कराने में शानदार भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें