Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : मरीज को सूई लगाकर कर्मचारियों ने रास्ते में फेंका निडिल

Aurangabad News : मरीज को सूई लगाकर कर्मचारियों ने रास्ते में फेंका निडिल

0
Aurangabad News : मरीज को सूई लगाकर कर्मचारियों ने रास्ते में फेंका निडिल

औरंगाबाद ग्रामीण.

सदर अस्पताल की व्यवस्था पर अब लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसके बावजूद यहां की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो रही है. पहले स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करते थे, लेकिन अभी उन्हें ही जागरूक होने की जरूरत है. दरअसल मामला यह है कि शनिवार को इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन नंबर के बगल वाली खिड़की से नर्सों द्वारा मुख्य रास्ते पर इंजेक्शन निडिल फेंक दिया गया. बड़ी बात यह है कि उसी रास्ते से होकर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज कराने इमरजेंसी वार्ड जाते है. पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं. इसके बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो रही है. विभाग भी इसपर चुप्पी साधे रहती है. हालांकि, जिस जगह पर निडिल फेंका गया था उसी के बगल में रजिस्ट्रेशन काउंटर भी है. उसी जगह से सभी मरीजों को इंजेक्शन लगाया जाता है. बड़ी बात यह है कि पहले भी कई जगहों पर निडिल, स्लाइस की बोतलें व दवाइयां फेंकी गयी थी. उस समय विभाग द्वारा कार्रवाई करने की बात पर स्वास्थ्य कर्मी हरकत में आये थे. इधर हाल के दिनों में नर्सो पर लगातार सवाल खड़ा हो रहा है. इसके बावजूद भी ऐसी गलतियां हमेशा सामने आ रही है. अगर निडिल किसी को चुभ जाए तो बड़ी बीमारियां हो सकती है. यहां तक कि इससे एचआईवी भी हो सकता है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खिड़की के बाहर निडिल फेंके जाने की सूचना प्राप्त हुई है. यह कर्मियों की घोर लापरवाही है. अगर किसी मरीज या परिजन को चुभ जाती है तो इसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी. उन्होंने जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है. कहा कि निडिल किसने और क्यो फेंका इसका पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version