Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में नर्स की अहम भूमिका : डॉ आशुतोष

Aurangabad News : बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में नर्स की अहम भूमिका : डॉ आशुतोष

0
Aurangabad News : बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान करने में नर्स की अहम भूमिका : डॉ आशुतोष

अंबा. अंबा के एरका स्थिति देव वैली ग्लोबल स्कूल ऑफ नर्सिंग में सोमवार को विश्व नर्स दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ रुचि पाठक, डॉ आशुतोष पाठक, सेवानिवृत्त प्रोफेसर शिवपूजन कुमार सिंह, साहित्यकार डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, संस्था के सचिव शंभूनाथ पांडेय, पुरुषोत्तम पाठक, प्राचार्य अमित कुमार झा व डॉ अपराजिता चौबे ने संयुक्त रूप से किया. डॉ रुचि पाठक ने कहा कि किसी भी अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था नर्स की सेवा भाव पर टिकी होती है. चिकित्सा क्षेत्र में नर्स का कार्य डॉक्टर से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. चिकित्सक मरीज को थोड़ी देर देखकर सुझाव व सलाह देते हैं, परंतु नर्स द्वारा 24 घंटे उनकी देखभाल की जाती है. डॉ आशुतोष ने कहा कि बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में नर्स की अहम भूमिका होती है. नर्स का कार्य काफी जटिल होता है. उन्होंने कहा कि आज की बेटियां नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर कामयाबी हासिल कर रही हैं. अंबा के इस ग्रामीण परिवेश में नर्सिंग स्कूल स्थापित किया जाना काफी ही सराहनीय कार्य है. इससे सबसे अधिक लाभ स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों को होगी. जिनके अभिभावक पढाना तो चाहते हैं, परंतु दूर भेजने से परहेज करते है. कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव व अन्य सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. प्राचार्य ज्योत्सना नाथ, पारा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शनी ओझा, फार्मेसी कॉलेज के प्रभारी प्रधान राज कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का संचालन शिक्षक उज्जवल रंजन ने किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कई विधाओं में प्रस्तुति दी गई.

अनुकरणीय है महिलाओं की सेवा भावना : डा सुरेंद्र

प्रो शिवपूजन सिंह ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्स के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1844 में उन्होंने एक नर्स बनने का फैसला किया. उनकी पहचान नर्स के साथ-साथ सांख्यिकी विद् और समाज सुधारक के रूप में है. आज के पिढी को भी उनसे सीख लेने की जरूरत है. डा सुरेंद्र मिश्र ने कहा कि महिलाओं में सेवा की भावना अधिक होती है. मां, बहन, पत्नी एवं अन्य के रूप में महिलाओं का सेवा भाव हम सभी को प्राप्त होता है. नर्सिंग के क्षेत्र में महिलाएं आज भी इसलिए अधिक हैं कि उनमें सेवा की भावना होती है, जो हम सभी के लिए अनुकरणीय है. उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सेवा भाव से सीख लेने की बात कही. संस्था के सचिव ने विधि व्यवस्था से लोगों को अवगत कराया.

काफी सराहनीय रही प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही छात्रा सोनी, सूमी, सूमी, सीमा व चांदनी ने वेलकम नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया. प्रतिभागी छात्र निभा, बबली, शीतल, कुसुम, किरण, चांदनी, साधना, सोनी, छात्र विशाल, पवन, राहुल, सुमंत आदि ने नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं नर्सिंग की छात्राओं ने पहली महिला डॉक्टर शीर्षक के माध्यम से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. इस दौरान उपस्थित दर्शकों की आंखें नम हो गई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version