Aurangabad News : फूफा-भतीजी के प्रेम में रोड़ा बन रहा था प्रियांशु

Aurangabad News :प्रियांशु हत्याकांड : 10 लाख रुपये में चार शूटरों ने दिया घटना को अंजाम, दो लाख मिले एडवांस

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 28, 2025 10:16 PM
an image

औरंगाबाद कार्यालय. नवीनगर के प्रियांशु हत्याकांड का पुलिस ने पूरी तरह उद्भेदन कर लिया है. हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य अभियुक्त व मृतक की पत्नी गूंजा के फूफा जीवन प्रसाद सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की. कई चौकाने वाले खुलासे हुए. यूं कहे कि 65 साल के जीवन का भतीजी गूंजा के साथ 15 वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग का पटाक्षेप हो गया. कैसे भतीजी के प्रेम में पागल सगे फूफा ने खौफनाक साजिश रची और शूटरों को हायर कर भतीजी के पति प्रियांशु सिंह की हत्या करायी, तमाम साजिश का खुलासा हो गया. सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने जीवन की गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान उसके द्वारा किये गये खुलासे को मीडिया से साझा की.

हत्या के बाद रांची, फिर दिल्ली और राजस्थान बना जीवन का ठिकाना

बड़वान गांव के प्रियांशु सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले जीवन प्रसाद सिंह गिरफ्तारी के भय से लगातार ठिकाने बदलता रहा. प्रियांशु की हत्या में उसकी पत्नी गूंजा सिंह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद जीवन बेचैन हो गया था. एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि गिरफ्तारी के भय से जीवन रांची फरार हो गया. जब रांची में पुलिस की दबिश बढ़ी, तो वह दिल्ली चला गया और फिर वहां से राजस्थान को अपना ठिकाना बना लिया. लगभग एक सप्ताह तक वहां रहा. वह फर्जी आइडी पर अपने ठिकाने बदल रहा था. औरंगाबाद पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से उसे सवाई माधोपुर के मानटाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर पूछताछ की गयी तो कई खुलासे हुए. जीवन प्रसाद सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पूछताछ के दौरान बताया कि पिछले 15 वर्षों से साले की लड़कर गूंजा सिंह के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. गूंजा सिंह का विवाह प्रियांशु के साथ होने पर दोनों ही खुश नहीं थे. विवाह के उपरांत गूंजा से घंटों फोन पर बात होती थी, जिसका विरोध उसका पति प्रियांशु करता था. एसपी ने बताया कि फूफा से बात करने वाले मोबाइल को प्रियांशु ने जब्त कर लिया. इसके बाद जीवन ने दूसरा मोबाइल खरीदकर दिया, लेकिन जब बातचीत और मिलने-जुलने पर पाबंदी लग गयी तो जीवन और गूंजा ने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

झारखंड से हायर किये गये चार शूटर, हो गयी पहचान

पहले भी दो बार गूंजा की कटवा चुका था शादी

24 जून को नवीनगर के लेंबोखाप के समीप हुई थी हत्या

इसी वर्ष 24 जून को नवीनगर के लेंबोखाप के समीप प्रियांशु सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था. मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी थी. मृतक की पत्नी गूंजा सिंह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद मुख्य अभियुक्त जीवन प्रसाद सिंह भी राजस्थान से पकड़ा गया. अब हत्या का अंजाम देने वाले चार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version