Aurangabad News : अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासनिक टीम पर पथराव, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

Aurangabad News: नगाईन में एक-एक कर लगभग 15 घरों पर चला बुलडोजर

By AMIT KUMAR SINGH_PT | June 12, 2025 9:56 PM
an image

गोह. गोह के नगाईन गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के दौरान पहले तो माहौल सामान्य रहा, लेकिन बाद में हालात बेकाबू हो गये. लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की एक निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक अधिकारी मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गये. जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया था. इसके बाद गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे पानी टंकी के पास बलि पासवान के घर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इसके बाद एक-एक कर लगभग 15 घरों पर बुलडोजर चला.

स्टे ऑर्डर के बाद भड़का जनाक्रोश

जैसे ही बुलडोजर अखिलेश शर्मा के घर तक पहुंचा, उन्होंने और चित्रसेन ओझा ने सीओ को कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया. इसके बाद प्रशासन ने आगे की कार्रवाई तत्काल रोक दी. इसी बीच स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस व प्रशासनिक टीम पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव शुरू होते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सीओ अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा. पथराव में एक पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद जब सीओ अजय कुमार सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, पर संपर्क नहीं हो सका.

नाराजगी : प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version