Aurangabad News : स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड सुविधा से बिहार में शिक्षा का ग्राफ बढ़ा : अभय

Aurangabad News: श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

By AMIT KUMAR SINGH_PT | July 22, 2025 10:11 PM
an image

औरंगाबाद कार्यालय. जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में एक व देव मोड़ स्थित श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर बीएड सत्र 2025-27 प्रथम वर्ष में नामांकित प्रशिक्षुओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी दी गयी. संस्थान के निदेशक अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वर्ष 2015-16 में हुई. राज्य सरकार की इस योजना से उच्च, उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा में सुधार हुआ है. पहले की तुलना में इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी आयी है. अब ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा वित्त की व्यवस्था कर दी गयी है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का संबंध गरीब, अमीर, जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी को शिक्षा का अवसर प्रदान करना है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो फीस भरने में असमर्थ होते हैं उनके लिए पाठ्यक्रम के मानदंड के अनुसार फी, कॉपी, किताब, रहने-खाने आदि के लिए प्रारंभिक वित्तीय सहायता मिल जाती है. पाठ्यक्रम पूरा करने के उपरांत छात्र-छात्राओं को एक वर्ष की समयावधि मिलती है. नौकरी, पेशा में आने के बाद मासिक किस्त पर जमा करने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गयी है. इस अवसर पर श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव एवं विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने भी प्रशिक्षुओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सामान्य जानकारी प्रदान की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version