औरंगाबाद: पोखर में डूबने से किशोर की मौत, पिता की मदद कर खेत से लौट रहा था अविनाश, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल…
Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. चौरी गांव में पोखरा में डूबकर एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान चौरी निवासी मनोज विश्वकर्मा के 16 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है.
By Abhinandan Pandey | August 6, 2024 9:40 AM
Aurangabad News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. चौरी गांव में पोखरा में डूबकर एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान चौरी निवासी मनोज विश्वकर्मा के 16 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गई है. घटना सोमवार की देर शाम की बताई जा रही है. बता दें कि अविनाश धान बिचड़ा कबारने खेत में अपने पिता की मदद करने के बाद वापस घर लौट रहा था.
इसी क्रम में चौरी गांव के पश्चिमी भाग में स्थित सूर्यमंदिर तालाब में हाथ-पैर धोने गया और उसका पैर फिसल गया. इसके कारण और गहरे पानी में चला गया.आसपास में किसी के नहीं रहने के कारण कोई उसकी मदद नहीं कर पाया. कुछ देर बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे तालाब से निकाल कर इलाज के लिए हसपुरा रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है. किशोर की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढाढ़स बढ़ाने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंटर का छात्र था. पढ़ाई के साथ-साथ वह रांची में क्रिकेट का प्रशिक्षण भी ले रहा था. वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .