औरंगाबाद/अंबा. उत्तर कोयल मुख्य नहर का झारखंड प्रदेश स्थित पलामू जिलातंगर्त मोहम्मदगंज स्थित भीम बराज के 36 नंबर गेट का काउंटर वेट शुक्रवार की दोपहर में अचानक तीन फुट झुक गया है. इसके टूटने की भी संभावना बनी हुई है, यदि वह टूट जाता है तो 36 नंबर गेट के साथ 35 व 37 नंबर गेट को भी प्रभावित करेगा व फिर बराज में पानी का भंडारण संभव नहीं रह जायेगा. नहर के अधिनस्थ क्षेत्र में खरीफ फसल सिंचाई की संकट उत्पन्न हो सकती है. इस बात को लेकर विभागीय अधिकारी चिंतित हैं. काउंटर वेट झुकने की खबर मिलने से किसान असमंजस में पड़ गये. धान की फसल लगाने में उनके घर की सारी पूंजी खेत में चली गयी है. अगर नदी में दोबारा बाढ़ आता है, तो बराज का गेट नंबर 36 के साथ-साथ दोनों साइड के गेट को सुरक्षित रख पाना विभाग के लिए चुनौती होगी. हालांकि, प्रभात खबर अखबार में पिछले नौ जून को ही बराज का गेट डैमेज होने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर विनीत प्रकाश ने बताया कि काउंटर वेट पर हीं गेट रहता है. यदि काउंटर वेट टूट जाता है, तो इसका हाल में कोई विकल्प नहीं है. झुकने के कारणों में उन्होंने तकनीकी कारणों से जोड़ा व पीआर क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना जतायी. बराज के गेट में आयी इस तकनीकी खराबी को लेकर इससे जुड़े अधिकारी हैरान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें