अंबा. अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना युवक को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करने की जानकारी मिलते ही अंबा थाने की पुलिस ने मामले में त्वरित कर्रवाई कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में पुलिस ने देसी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस ने जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया है, उनमें भलुआड़ी कला गांव निवासी भरत सिंह का पुत्र विक्की कुमार और अशोक भुइंया का पुत्र नीतीश कुमार शामिल है. थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि एक इंस्टाग्राम आइडी पर एक युवक द्वारा हथियार के साथ फोटो अपलोड किया गया था. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि उक्त आइडी भलुआड़ी कला गांव के विक्की कुमार का है. इसकी जांच का जिम्मा एसआइ राजा कुमार को दिया गया. वह जब तहकीकात करने उक्त गांव में युवक के घर पर पहुंचे, तो हथियार के साथ तस्वीर में दिख रहा युवक सामने खड़ा मिला. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका नाम विक्की कुमार है और इंस्टाग्राम पर आइडी उसके द्वारा चलाया जाता है. पूछताछ के क्रम में उक्त युवक ने पहले तो कुछ भी बताने से इन्कार किया. जब पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी, तो बताया कि तस्वीर में दिख रहा हथियार उसका है और उसने उसे छुपाने के लिए गांव के ही नीतीश कुमार को दिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस नीतीश के घर पहुंची व उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस क्रम में उसके घर में छापेमारी भी की गयी. छापेमारी के दौरान एक कमरे में छिपा कर रखा गया देसी कट्टा बरामद किया गया है. हथियार बरामद होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें