Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : घरेलू विवाद में फंदे से झुली महिला, मौत

Aurangabad News : घरेलू विवाद में फंदे से झुली महिला, मौत

0
Aurangabad News : घरेलू विवाद में फंदे से झुली महिला, मौत

औरंगाबाद ग्रामीण.

फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया हैं. मृतका की पहचान नैना देवी के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं. परिजनों को घटना की जानकारी उस वक्त हुई, जब महिला का कमरा बंद पाया गया. काफी आवाज लगाने पर भी जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को संदेह हुआ. इसके बाद परिजन किसी तरह दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि महिला फंदे के सहारे झूल रही है. अपर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि करीब चार वर्ष पहले महिला की शादी हुई थी. उसकी एक छह माह की एक बच्ची भी हैं. पूछताछ में पता चला कि महिला ने घरेलू विवाद को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version