बिहार के औरंगाबाद में चौकीदार की मौत बनी पहेली, थानेदार और परिजन कर रहे अलग-अलग दावा
Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक चौकीदार की मौत की गुत्थी उलझी हुई है. परिजन सड़क हादसा तो थानेदार सीढ़ी से गिरकर मौत होने का दावा कर रहे हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 28, 2025 2:33 PM
बिहार के औरंगाबाद में देव थाना क्षेत्र के रघुवीर बिगहा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 58 वर्षीय चौकीदार की मौत हो गयी. मृतक चौकीदार की पहचान चैनपुर टोले रघुवीर बिगहा गांव निवासी नरेश पासवान के रूप में हुई है. वहीं सड़क हादसे से इंकार करते हुए देव थाना के थानाध्यक्ष ने इसे सीढ़ी से गिरकर हुई मौत बताया है.
ड्यूटी से लौटने के दौरान सड़क हादसे का शिकार बने- परिजन बोले
सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक चौकीदार नरेश पासवान देव थाना में चौकीदार के पद पर तैनात था. गुरुवार की रात वह देव थाना से ड्यूटी समाप्त करके अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप ही एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदती हुई निकल गयी, जिससे वह घायल हो गए.
परिजनों का दावा- राहगीरों ने शोर किया तो घटना का पता चला
परिजनों ने बताया कि घटना के बाद घटनास्थल पर ही चौकीदार अचेत अवस्था मे पड़े रहे. उसी रास्ते गुजर रहे कुछ लोगों की नजर अचेत अवस्था मे पड़े चौकीदार नरेश पासवान पर पड़ी तो शोरगुल किया. शोरगुल की आवाज सुनकर परिजन व स्थानीय लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने चौकीदार का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट खोलेगा राज
इधर, इस मामले में जब देव थानाध्यक्ष कुमार सौरभ से बात की गई तो उन्होंने दुर्घटना में चौकीदार की मौत होने की बात से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि चौकीदार की मौत दुर्घटना में नहीं हुई है, बल्कि छत से उतरने के दौरान सीढ़ी से गिरकर हुई है. बता दें कि चौकीदार के मौत का मामला संदेह के घेरे में हैं. परिजनों के मुताबिक यह दुर्घटना है. जबकि पुलिस प्रसाशन के मुताबिक मौत सीढ़ी से गिरकर हुई है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .