बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले परिवार को कार ने रौंदा, बेटी की मौत, पिता-पुत्र हायर सेंटर रेफर

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक परिवार के तीन लोगों को कार ने रौंद दिया. महाकुंभ स्नान के लिए निकली किशोरी की मौत हो गयी जबकि पिता-पुत्र की हालत गंभीर है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 17, 2025 12:20 PM
an image

बिहार में औरंगाबाद जिले के बारुण-नबीनगर मुख्य पथ पर बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के कंकेर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने पिता-पुत्री समेत तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. वहीं किशोरी के पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सोमवार की सुबह की है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही ओबीपुर गांव निवासी विजेंद्र पासवान की पुत्री प्रेमा कुमारी के रूप में हुई है.

प्रयागराज के लिए निकला परिवार सड़क हादसे का शिकार बना

हादसे में घायल की पहचान मृतक किशोरी के पिता विजेंद्र पासवान और भाई रोहित कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमा कुमारी अपने पिता विजेंद्र पासवान और भाई रोहित के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही थी. महाकुंभ मेले में संगम स्नान करने के लिए तीनों जा रहे थे. तीनों अपने घर से पैदल निकले और सड़क पर गाड़ी पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान कंकेर के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने तीनों को रौंद दिया.

ALSO READ: ‘प्रयागराज महाकुंभ यात्रा का प्रोग्राम अभी टाल दें…’ बिहार सरकार कर रही अपील, जानिए क्या है वजह

गाड़ी को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

इस घटना में घटनास्थल पर ही किशोरी प्रेमा की मौत हो गई. वहीं उसके पिता वीरेंद्र पासवान और भाई रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई. मौके का फायदा उठाकर भाग रहे चारपहिया वाहन को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद स्थानीय थाना के हवाले कर दिया.

जख्मी पिता-पुत्र हायर सेंटर रेफर

इधर घटना की सूचना पर बड़ेम ओपी थाना की पुलिस पहुंची और तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्रेमा कुमारी का नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं विजेंद्र पासवान और रोहित की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम व राजू रंजन की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version