बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सोन नदी पुल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के ही धमनी गोला गांव निवासी लोहड़ी चौधरी के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है.
15 दिन पहले हुई थी शादी, गोवा में करता था जॉब
सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप की शादी 15 दिन पहले ही हुई थी. अभी हाथों के मेहंदी के रंग भी नहीं छूटे थे कि उससे पहले ही दुर्घटना में उसकी जान चली गई. पता चला कि संदीप गोवा में रहकर निजी कंपनी में जॉब करता था. संदीप अपने घर का सबसे छोटा बेटा था. शुक्रवार की देर शाम किसी काम से वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन गया था. डेहरी ऑन सोन से अपना काम निपटाकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान सोन पुल के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन रौंदती हुई निकल गई.
ALSO READ: तेजस्वी यादव की गाड़ी के करीब कैसे पहुंचा ट्रक? रोहिणी ने साजिश की आशंका जताकर उठाए ये सवाल…
अस्पताल पहुंचाया लेकिन हो चुकी थी मौत
घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इधर घटना की सूचना पर एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची और घायल संदीप को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलत ही मृत बता दिया. घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और संदीप को अस्पताल में मृत पड़ा देख शव से लिपटकर चीत्कार उठे.
नयी-नवेली दुल्हन का उजड़ा सुहाग
परिजनों ने बताया कि 15 दिन पूर्व जहानाबाद के कन्हैया बिगहा गांव में संदीप की धूमधाम से शादी हुई थी. पत्नी के हाथों का मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा था और अचानक दुर्घटना में उसके पति की जान जाने के बाद उसका सुहाग उजड़ गया. इधर घटना की सूचना पर बारुण थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.
बोले थानाध्यक्ष…
बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है तो वही गांव से लेकर ससुराल तक मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है.
( औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)