बिहार में तेज रफ्तार ट्रक का चक्का फंसा और टूट गयी स्टेयरिंग, दूसरी ट्रक में टक्कर से किशोर की मौत

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में एक तेज रफ्तार ट्रक का चक्का फंस गया और स्टेयरिंग टूट गयी. बेलगाम ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी जिससे एक किशोर की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 25, 2025 10:46 AM
an image

बिहार के औरंगाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक का चक्का फंस गया और स्टेरिंग टूट गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक दूसरी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे ट्रक पर सवार एक 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. वही इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया.

औरंगाबाद में सड़क हादसा

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अंतर्गत बिधौली थाना क्षेत्र के उधरणपुर गांव निवासी कुंवर सेन के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान चालक उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी तेज बहादुर के पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर से ट्रक पर चॉकलेट व बिस्किट समेत अन्य सामान लेकर किसी कंपनी को पहुंचाने के लिए कोलकाता जा रहा था. जानकारी मिली कि मृतक अरविंद कुमार ट्रक चालक अरविंद कुमार के साले का दोस्त था.

ALSO READ: Video: सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह की बातचीत का वीडियो वायरल! तेजस्वी और लालू पर क्या कह दिया?

कोलकाता घूने गया था अरविंद, हादसे में हुई मौत

मृतक अरविंद कुमार रुद्रपुर से ही कोलकाता घूमने जाने के लिए ट्रक पर चढ़ा था. इसके बाद दोनों ट्रक से कोलकाता के लिए रवाना हो गए. जैसे ही ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर नगर थाना क्षेत्र के रतनुआ स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा तभी अचानक ट्रक का चक्का फंस गया और स्टेरिंग फेल हो गया. इस दौरान ट्रक काफी तेज गति में था, जिससे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सामने से खड़ी ट्रक से टकरा गया.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

घटना में ट्रक का बायां हिस्सा आगे वाली दूसरे ट्रक से टकरा गया, जिससे चालक अरविंद कुमार बाल-बाल बच गया और बगल की सीट पर बैठा 15 वर्षीय अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त किया

जानकारी मिली कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोर अरविंद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद चालक अरविंद ने इसकी सूचना परिजनों को दी. वहीं नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और दाह संस्कार के लिए शव भेज दिया. इधर चालक अरविंद कुमार का शव ट्रक मालिक से संपर्क कर एंबुलेंस के माध्यम से मृतक के गांव भेज दिया. वहीं नगर थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है.

थानाध्यक्ष बोले…

नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक किशोर की मौत हुई है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version