Bihar News: औरंगाबाद में बिजली करेंट से दिव्यांग युवक की मौत, सब्जी लेकर घर लौटते समय बिजली के खंभे की चपेट में आया औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तरारी पंचायत अंतर्गत भखरुआ मोड़ के समीप बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय दिव्यांग युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भखरुआ निवासी स्व धुपेंद्र तिवारी के पुत्र अभिषेक तिवारी उर्फ गुरु तिवारी के रूप में हुई है.
दोनों पैर से था दिव्यांग, सहारा लेने पकड़ लिया बिजली का खंभा
शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक दोनों पैर से दिव्यांग था. कुछ दूर चलने के बाद उसे सहारा लेने की जरूरत पड़ती थी. दाउदनगर बाजार से सब्जी लेकर घर लौटने के दौरान उक्त जगह पर वह अनियंत्रित हो गया तथा सहारा लेने के लिए बिजली के लोहे के खंभे को पकड़ लिया. खंभा में पहले से ही करेंट दौड़ रहा था, जिसकी जानकारी अभिषेक को नही थी. करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया.
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर परिजन भी वहां पहुंचे और इलाज के लिए दाउदनगर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया
घटना की सूचना दाउदनगर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची दाउदनगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
परिजन का आरोप: बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत
अभिषेक की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया है. परिजनों ने बताया कि जिस स्थल पर यह घटना हुई है और अभिषेक की जान चली गयी. वह भीड़भाड़ वाला इलाका है, जहां दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. एक दिन पहले ही उक्त बिजली के खंभे के संपर्क में आने से भखरुआ निवासी ललन तिवारी के एक भैंस की भी मौत हो गई थी। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी सुधार नहीं कराया गया. सूचना के बाद सुधार न होने के कारण ही आज अभिषेक की जान चली गयी.
20 दिन पहले हुई थी बहन की शादी, घर में मातम
परिजनों ने बताया कि मृतक दिव्यांग होते हुए भी किसी तरह खेतीबाड़ी और पूजा पाठ से होने वाली कमाई से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. 20 दिन पहले ही उसने अपनी छोटी बहन की शादी की थी. मृतक चार भाई बहन में सबसे बड़ा था. बचपन में ही उसके पिता की मौत हो गई थी. पूरे घर की जिम्मेवारी अभिषेक के ही कंधों पर थी. 2020 में उसकी शादी हुई थी. दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जिनके सर से पिता का साया उठ गया. घटना के बाद मृतक की पत्नी सुनैना देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.
बोले थानेदार…
दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बिजली करेंट से एक दिव्यांग युवक की मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)