बारुण प्रखंड प्रमुख पर गबन का आरोप, प्रमुख ने बताया निराधार

पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम सहित बारुण बीडीओ व बीपीआरओ को पत्र लिखा है

By SUJIT KUMAR | July 31, 2025 6:52 PM
an image

पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम, बीडीओ व बीपीआरओ को लिखा पत्र बारुण. बारुण प्रखंड प्रमुख धनिक लाल मंडल पर योजना में करोड़ों रुपये गबन करने का आरोप लगा है. इस मामले में पंचायत समिति सदस्यों ने डीएम सहित बारुण बीडीओ व बीपीआरओ को पत्र लिखा है. जदयू महासचिव सह गठौली पंचायत समिति सदस्य रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड प्रमुख धनिक लाल मंडल द्वारा पत्नी के नाम पर वेंडर बनाकर गलत तरीके से पंचायती राज विभाग की राशि की निकासी कर ली गयी है. पंचम वित्त आयोग, 15वीं षष्टम् की करोड़ों रुपये गबन कर लिया गया है, जो बिलकुल ही सरकारी गाइडलाइन के विरुद्ध है. प्रमुख होने का गलत तरीके से वेंडर में डालकर निकालते रहे हैं, जबकि प्रखंड प्रमुख बनने से पहले इनके पास कोई वेंडर नहीं था. प्रमुख बनते ही सरकारी रुपये का गबन के उद्देश्य से पत्नी के नाम पर वेंडर लेकर 2018 से ही लगातार बारुण प्रखंड के सरकारी रुपये उसी वेंडर पर डालकर निकासी का काम कर रहे हैं, जबकि इस वेंडर पर अब तक बाहरी कोई कार्य नहीं हुआ है. प्रमुख द्वारा सरकारी राशि गबन को लेकर डीएम से जांच की मांग की गयी है. साथ ही बताया कि आय से अधिक संपत्ति की जांच कराया जाये, क्योंकि प्रमुख से पहले इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी और अब अचानक करोड़ो रुपये की संपति दिख रही है. इधर, उपप्रमुख प्रभावती देवी ने बताया कि प्रमुख धनिक लाल मंडल पर सरकारी राशि गबन का आरोप लगा है. संबंधित पदाधिकारी को चाहिए की इन आरोपों की जांच करायें. इधर, प्रमुख धनिक लाल मंडल ने बताया कि जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है. संबंधित अधिकारी द्वारा जब जांच करायी जायेगी तो सच्चाई सामने आ जायेगा. वैसे उनका वेंडर प्रखंड मुख्यालय द्वारा बहुत पहले ही बंद करा दिया गया था. साथ ही बताया कि आय से अधिक संपति का आरोप भी निराधार है. इधर बीडीओ मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रमुख पर लगे आरोप को लेकर उन्हें सूचना मिली है. वैसे उन्हें बारुण में पदस्थापन से पहले की ये सब बात है. हालांकि मिले पत्र के आलोक में जांच पड़ताल करायी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version