बिहार में यूपी के पिंडदानियों की अनियंत्रित कार ट्रक से टकराई, एक की मौत, चार की स्थिति गंभीर

Bihar Accident News: बिहार के औरंगाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिंडदानियों की कार ट्रक से टकरा गई. इस घटना में कार सवार एक 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Abhinandan Pandey | September 27, 2024 12:52 PM
feature

Bihar Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिंडदानियों की कार ट्रक से टकरा गई. इस घटना में कार सवार एक 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी भयावह थी की कार के परखच्चे उड़ गए. घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है.

मृतक की पहचान उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के किसहोरी गांव निवासी रामसूरत बिंद के पुत्र ज्ञानेंद्र प्रताप बिंद के रूप में हुई है. वहीं घायलों में मृतक ज्ञानेंद्र के 70 वर्षीय पिता राम सूरत बिंद, 66 वर्षीय मां धनेश्वरी देवी, 19 वर्षीय चचेरा भाई अमित कुमार व कार चालक रामेश्वर सिंह यादव के 30 वर्षीय पुत्र तेज प्रताप यादव शामिल है.

उत्तरप्रदेश से गया आ रहे थे पिंडदानी

सदर अस्पताल में घायलों के इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य उत्तरप्रदेश से कार में सवार होकर बिहार के गया मोक्ष भूमि पिंडदान करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव के समीप पहुंची, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना में कार सवार ज्ञानेंद्र प्रताप बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं कार सवार परिवार के अन्य चारों सदस्य घायल हो गए.

Also Read: बिहार के समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, कई बोगियों के शीशे टूटे…

गश्ती दल की पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाना की पुलिस को दी. सूचना पर बारुण थाना की गश्ती दल घटनास्थल पर पहुंची और सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने ज्ञानेंद्र प्रताप बिंद का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायलों के फोन से दी गई मृतक के परिजनों को सूचना

इधर सदर अस्पताल में मौजूद लोगों ने घटना की सूचना घायलों के फोन से परिजनों को दी. सूचना पर परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक ज्ञानेंद्र का शव देख चीत्कार उठें. इसके बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर बनारस लेकर चले गए. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: भागलपुर में गंगा के तेज बहाव में धंसा पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा, आवागमन ठप

पुलिस ने क्या कहा?

बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि कार व ट्रक की टक्कर में कार सवार एक पिंडदानी की मौत हुई है. वहीं चार लोग घायल हैं. गश्ती दल की पुलिस द्वारा ट्रक व कार को जब्त कर लिया गया है. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version