झारखंड में अनियंत्रित हाइवा ने कार में मारी जोरदार टक्कर, बिहार के 9 लोग गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर रेफर

Bihar Accident News: झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चंपावत गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चारपहिया वाहन पर सवार बिहार के औरंगाबाद जिला के रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Abhinandan Pandey | October 5, 2024 9:22 AM
an image

Bihar Accident News: झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चंपावत गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में चारपहिया वाहन पर सवार बिहार के औरंगाबाद जिला के रहने वाले एक ही परिवार के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

घायलों में औरंगाबाद के अंबा थाना क्षेत्र के मनसारा गांव निवासी 62 वर्षीय जन्नत अंसारी, 32 वर्षीय मो आसिफ अंसारी, दो वर्षीय मासूम आदिल हुसैन, 45 वर्षीय साबना तबसुम, 21 वर्षीय सबा परवीन, 35 वर्षीय साबिया परवीन, दो वर्षीय मासूम चाहत खातून, तीन वर्षीय मासूम मो असद, दो वर्षीय मासूम मो साद समेत अन्य लोग शामिल हैं.

अंतिम संस्कार से लौट रहा था परिवार

शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों ने बताया कि सभी लोग अपने घर मनसारा गांव से छतरपुर में अपने किसी निजी रिश्तेदार के हुई मौत में मिट्टी मंजिल के लिए शुक्रवार की सुबह 10:00 चारपहिया वाहन से निकले थे. छतरपुर में मिट्टी मंजिल का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग रात्रि 8:00 बजे छतरपुर से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर चंपावत गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने चारपहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चारपहिया वाहन पर सवार सभी नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: बिहार में BPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा मैं जीवन से…

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिहरगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घायलों की सूचना पर समाजसेवी सह कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल-चाल जाना. वही इलाज की प्रक्रिया में मदद की.

सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर किया रेफर

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने आधा दर्जन लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. कुछ लोगों ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दी. सूचना पर सभी घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हाल-चाल जाना. इसके बाद परिजनों के सहयोग से समाजसेवी सल्लू खान ने निजी एंबुलेंस से डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद आधा दर्जन घायलों को ट्रामा सेंटर बनारस भेजवाया.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version