बिहार में थाना से खिड़की तोड़ फरार हुए 4 आरोपी, महिलाओं ने पुलिस पर धमकी और बदसलूकी का लगाया आरोप

Bihar Crime: औरंगाबाद के देवकुंड थाना से चोरी के आरोप में पकड़े गए दो नाबालिग समेत चार आरोपी खिड़की तोड़कर फरार हो गए. यह घटना न केवल पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि फरारी के बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर महिलाओं ने दुर्व्यवहार और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

By Abhinandan Pandey | August 2, 2025 9:13 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना से शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चोरी के आरोप में बंद किए गए चार आरोपी (Including दो नाबालिग) थाना की खिड़की तोड़कर फरार हो गए. यह घटना पुलिस की निगरानी व्यवस्था और थाना की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. सभी आरोपियों को लॉकेट चोरी और खरीदने के मामले में बुधवार को पकड़ा गया था.

कमरे में बंद कर की जा रही थी पूछताछ

थाना सूत्रों के मुताबिक, आरोपी सोनू कुमार को लॉकेट चोरी और दो किशोरों को उसकी मदद के आरोप में पकड़ा गया था. वहीं आदित्य उर्फ रम्भु पर चोरी का लॉकेट खरीदने का आरोप था. चारों को एक कमरे में बंद कर पूछताछ की जा रही थी.

गुरुवार की रात परिजन खाना देने थाना पहुंचे थे, उस वक्त आरोपी वहीं मौजूद थे. लेकिन शुक्रवार सुबह जब चौकीदार सुरेश यादव स्वयं आरोपियों के घर पहुंचा, तो यह रहस्योद्घाटन हुआ कि वे सभी रात में ही खिड़की तोड़कर फरार हो चुके हैं.

फरारी के बाद महिलाओं पर सख्ती, परिजन बोले- “हमें धमका रही है पुलिस”

घटना के बाद जब पुलिस की टीमें आरोपियों के घर पहुंचीं, तो वहां नया बवाल शुरू हो गया. आदित्य की पत्नी खुशबू कुमारी ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी महिलाओं से गाली-गलौज कर रहे हैं और धमका रहे हैं कि यदि पति को नहीं लाया गया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. खुशबू ने यह भी दावा किया कि पुलिस मोबाइल फोन छीन कर ले गई है.

इसी तरह आरोपी सोनू की पत्नी गुलशन देवी ने बताया कि पहले भी पुलिस ने बिना वारंट के घर की तलाशी ली थी. अब पति की फरारी के बाद पूरे परिवार को डराया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया, “ये कौन सा कानून है, जिसमें हमें पति की सजा दी जा रही है?”

थाना से फरारी पर थानाध्यक्ष का बयान

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने मामले में स्पष्ट रूप से थाना के चौकीदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों की निगरानी चौकीदार को सौंपी गई थी, लेकिन उसकी चूक के कारण ये घटना हुई. सभी फरार आरोपियों की तलाश तेजी से जारी है, उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सवालों के घेरे में थाना की सुरक्षा व्यवस्था

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. थाना से आरोपियों का फरार हो जाना, और फिर पुलिस का महिलाओं पर सख्ती. इन दोनों पहलुओं ने पुलिस की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर दिया है. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में किस तरह की कार्रवाई करता है और कैसे जनता के भरोसे को बहाल किया जाता है.

Also Read: Election Express Video: 24 घंटे में डीलर को भेजा जाएगा जेल…, बड़हरिया में भाजपा नेता ने क्यों कह दी ये बड़ी बात?

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version