औरंगाबाद में साइकिल से खाद लेकर घर जा रहे युवक को भतीजे ने मारी गोली, सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर
Bihar Crime News: औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के केराप गांव स्थित पुल के नीचे साइकिल से खाद लेकर घर जा रहे एक 40 वर्षीय युवक को भतीजे ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
By Abhinandan Pandey | August 25, 2024 2:11 PM
Bihar Crime News: औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के केराप गांव स्थित पुल के नीचे साइकिल से खाद लेकर घर जा रहे एक 40 वर्षीय युवक को भतीजे ने गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के ही लभरी गांव निवासी सतलाल यादव के पुत्र विजय यादव के रूप में हुई है. घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी विजय यादव ने बताया की वह अपने घर से रफीगंज बाजार खाद लेने गया था. साइकिल से खाद लेकर वापस घर लौट रहा था. जैसे ही विजय केराप गांव स्थित पुल के नीचे से पार करने लगा, तभी उसके दोनों भतीजे लाठी-डंडे व लेकर पहुंचा. आवेश में दोनों भाइयों ने विजय को लाठी से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद कंधे पर गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गए.
चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और जख्मी विजय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पता चला कि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी विजय को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर जख्मी के परिजनों ने बताया कि गोली मारने वाले लोगों से पूर्व से जमीनी विवाद का मामला चल रहा था. जमीनी विवाद में ही दोनों भाइयों ने गोली मार दी.
साइकोसिस और मेनिया की शिकार होकर बर्बाद हो रही हैं दुष्कर्म पीड़िताएं
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .