Bihar Crime: सरकारी नौकरी लगते ही कर दी पत्नी की हत्या, चुपके से जला दी लाश, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Bihar Crime: औरंगाबाद में एक महिला की हत्या कर दी गई है. मृतका के ससुरालियों पर आरोप है कि दहेज के लिए हत्या कर शव को जला दिया गया है. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 15, 2025 9:33 AM
an image

Bihar Crime: औरंगाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 लाख रुपए के लिए ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने बेटी की हत्या कर शव को चोरी छिपे जला दिया ताकि किसी को कुछ पता न चल सके. मृतका की पहचान संतोष साव की 28 वर्षीय पत्नी शिवानी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 4 साल पहले हुई थी. उस दौरान संतोष नौकरी नहीं करता था. शादी के करीब 1 साल बाद संतोष की रेलवे में नौकरी लग गई. इसके बाद ससुराल वाले और पति के तेवर बदल गए. ससुराल वाले आए दिन 10 लाख रुपए दहेज की मांग करते. पैसे न देने पर शिवानी के साथ हमेशा मारपीट करते थे. पूरा मामला औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव का बताया जा रहा है. 

मृतका की मां ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका शिवानी की मां शिवरतिया देवी ने शुक्रवार देर शाम गोह थानाक्षेत्र के रफीगंज थाने में आवेदन देते हुए बताया, ‘गुरुवार की रात करीब 10 बजे शिवानी की शादी कराने वाले अगुआ सुनील साव ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी की मौत हो गई है. मेरे पति और शिवानी के पिता शिव साव रात में ही कोटवारा पहुंचे. वहां पता चला कि मौत की सूचना सही है और लाश को जला दिया गया है. इसके बाद हमलोग भी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसके ससुराल पहुंच गए. दोनों का 18 महीने का बच्चा का भी है.’ मृतका की मां ने आगे कहा, ‘दामाद रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करता है. संतोष साव के कहने पर शिवानी के ससुर पन्ना साव, हीरालाल साव, महेंद्र साव, मंजू देवी, सरोजिया देवी और पन्ना साव की बड़ी बहू ने मिलकर मेरी बेटी शिवानी की हत्या कर दी और शव को जला दिया. इस बात की किसी को भनक तक नहीं होने दी.’ 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

मामले को लेकर थानाध्यक्ष गुफरान अली ने कहा कि सूचना मिलते ही दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. वहां से मृतका के ससुर पन्ना साव, अगुआ सुनील साव, चंदन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ALSO READ: Bihar Crime: कब्र खोदकर युवती का शव बाहर निकाला, अपने ही घरवालों पर लगे हत्या के आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version