Bihar Crime: औरंगाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 लाख रुपए के लिए ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर दी. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने बेटी की हत्या कर शव को चोरी छिपे जला दिया ताकि किसी को कुछ पता न चल सके. मृतका की पहचान संतोष साव की 28 वर्षीय पत्नी शिवानी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, दोनों की शादी 4 साल पहले हुई थी. उस दौरान संतोष नौकरी नहीं करता था. शादी के करीब 1 साल बाद संतोष की रेलवे में नौकरी लग गई. इसके बाद ससुराल वाले और पति के तेवर बदल गए. ससुराल वाले आए दिन 10 लाख रुपए दहेज की मांग करते. पैसे न देने पर शिवानी के साथ हमेशा मारपीट करते थे. पूरा मामला औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के कोटवारा गांव का बताया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें