बिहार का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट बनेगा नवीनगर, 800 मेगावाट की लगेगी तीन और यूनिट
Bihar News: स्टेज दो के निर्माण के बाद इस प्लांट की क्षमता 4380 हो जायेगी, जिसके बाद यह देश के प्रमुख पावर प्लांट में से एक बन जायेगा.
By Ashish Jha | October 27, 2024 11:41 AM
Bihar News: औरंगाबाद. एनटीपीसी नवीनगर में स्टेज दो के तहत 800 मेगावाट की तीन इकाइयों का निर्माण होगा. स्टेज दो के निर्माण के बाद इस प्लांट की क्षमता 4380 हो जायेगी, जिसके बाद यह देश के प्रमुख पावर प्लांट में से एक बन जायेगा. उक्त बातें शनिवार को परियोजना के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने कहीं.
बिहार में बिजली आपूर्ति में अहम योगदान
उन्होंने कहा कि स्टेज दो के निर्माण के बाद यह बिहार का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट होगा. नवीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन 1980 मेगा वाट क्षमता वाला पावर प्लांट है जिसका बिहार में बिजली आपूर्ति में अहम योगदान है. इस परियोजना ने पिछले वर्ष यानी 2023-24 में 14 हजार मिलियन यूनिट (14411 एमयू) से भी ज्यादा बिजली उत्पादन कर अपनी संचालन सफलता का प्रदर्शन किया.
जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा निवेश होगा. इस निवेश से इस पूरे इलाके की तस्वीर बदल जाएगी. एक तो इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि को मजबूती मिलेगी, वहीं प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे. फिलहाल नबीनगर में दो विद्युत परियोजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसमें एक भारतीय रेल और एनटीपीसी का संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी है. दूसरा एनटीपीसी के संपूर्ण स्वामित्व वाला नबीनगर थर्मल पावर स्टेशन है, जिसकी वर्तमान उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट है. इन दो परियोजनाओं के निर्माण से ही औरंगाबाद की तस्वीर बदल गई है.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .