Home बिहार औरंगाबाद राखी की खरीदारी से लौटते समय औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो घायल

राखी की खरीदारी से लौटते समय औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो घायल

0
राखी की खरीदारी से लौटते समय औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो घायल

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद में एनएच 139 पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के लभरी परसावा के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चाचा-भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए. राखी की खरीदारी कर घर वापिस लौट रहे थे.

एनएच के समीप हुआ हादसा

औरंगाबाद में एनएच 139 पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के लभरी परसावा के समीप भीषण सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी सोनम देवी व दो वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में हुई हैं. वही मृतका सोनम की तीन वर्षीय पुत्री परी कुमारी व देवर कुंदन कुमार घायल हो गया.

राखी की खरीदारी से लौटते समय औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो घायल 3

राखी की खरीदारी करने गए थे

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर कुंदन अपनी भाभी व दोनों भतीजी के साथ अंबा बाजार राखी की खरीदारी करने गया था. वापस लौटने के दौरान लभरी परसावां के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चाचा-भतीजी घायल हो गए. घटना के बाद परिजनों ने घायल चाचा-भतीजी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

Also Read: पूर्णिया एसपी ने 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगायी रोक, अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने पर अंबा व कुटुंबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version