Bihar News: बिहार में मां ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर, अब तक तीन की मौत
Bihar News: गोह प्रखंड के बन्देया थाने के झिकटिया गांव में अपने चार बच्चों को जहर खिलानेवाली मां ने खुद भी जहर खा लिया. हालांकि, मां अभी जिंदा है, लेकिन उनकी भी हालत गंभीर है.
By Ashish Jha | May 14, 2025 1:21 PM
Bihar News: औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म पर पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने अपने चार बच्चों को जहर खिला दिया. अपने ही चार बच्चों को जहर खिलानेवाली मां ने खुद भी जहर खा लिया. हालांकि, महिला अभी जिंदा है, लेकिन महिला के तीन बच्चों की अब तक मौत चुकी गई है. महिला की भी हालत गंभीर है. मृतकों में 5 साल की सूर्यमणि कुमारी, 3 साल की राधा कुमारी, 1 साल की शिवानी शामिल हैं. 6 साल के रितेश कुमार की हालत खराब है और उसका इलाज चल रहा है.
आरपीएफ जवानों ने पहुंचाया अस्पताल
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि जवानों द्वारा सूचना मिली कि डाउन प्लेटफार्म पर एक महिला सहित चार बच्चे छटपटा रहे हैं. इसके बाद आरपीएफ जवान एवं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में भर्ती कराया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान 5 वर्षीय सूर्यमणि कुमारी, 3 वर्षीय राधा कुमारी, 1 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौत हो गई. 6 वर्षीय रितेश कुमार एवं मां 40 वर्षीय सोनिया देवी को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जहरीला पदार्थ मां ने खुद खाकर चारों बच्चों को खिलाया, जिसमें तीन बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई एवं एक पुत्र रितेश कुमार एवं सोनिया देवी की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
अस्पताल में आये सोनिया देवी के देवर राम सूरज बिंद ने बताया कि गोह प्रखंड के बन्देया थाने के झिकटिया गांव के रहनेवाले रवि बिंद का परिवार रफीगंज स्टेशन पर आया था. देर रात रात किसी बात को लेकर स्टेशन के प्लेटफार्म पर रवि बिंद की पत्नी सोनिया देवी से झगड़ा हो गया. सुबह पति रवि बिंद कहीं काम करने के लिए चला गया था, इसी दौरान सोनिया देवी अपने चारों बच्चों के साथ रफीगंज स्टेशन पहुंची और घातक कदम उठा ली. सूचना मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर, एस आई इंदल कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और, जांच पड़ताल में जुट गए. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन बच्चे की मौत देखकर मृतक के चाचा राम सूरज बिंद एवं मौसी बेबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .